कपड़े धोने की मशीन
1 minute read
आओ बच्चों , लाओ अपनी चादर, चटाई और हाँ कपडे|
डालो दो छम्मच सर्फ अब उसमें,
फिर थोडा गरम पानी,
देखो कैसे करती हूँ मैं,
सारे दागो को साफ़||
झटपट सबको करती हूँ मैं साफ़,
गोल-गोल घूम के करती हूँ काम|
कभी दक्षिणावर्त, कभी वामा व्रत,
एक-एक दाग हो जाता है साफ़,
साबुन, पानी और मेरी तकनिक के साथ ||
मैं हूँ तुम्हारी दोस्त,
सहायता के लिए रहती हूँ हर-दम तैयार|
चाहे हो दुर्गंध की जुराब,
या हो कोई पुराना रुमाल,
ले आओ अपनी मिट्टी की जीन्स,
मत छोड़ना वो सॉस से रंगी शर्ट,
कर दूँगी सबको चका-चक||
चलो भैया, ये तो हुई मेरी बातें,
अब बताती हूँ तुमको कुछ राज़ की बातें|
यदि चाहिए तुमको नवीन कपडे,
और लॉकडाउन में नहीं जा सकते बाहर |
तो डालो पुराने कपड़े धोने को मशीन में,
पाओ उनको - नए, ताज़ा और सुंदर।|
तो प्यारे बच्चों!
अब तुम न डरो दाग से,
ना ही तुम घबराओ हार से,
वॉशिंग मशीन है तुम्हारी अब दोस्त,
सब ठीक कर देती इन एवरी वॉश||